बरेली.-एन पी न्यूज 24 – एक पोस्टर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। बरेली के अयूब खां चौराहे का नजारा देखते ही बन रहा है। कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कालीबाड़ी के रवि प्रकाश ग्रोवर नामक युवक की फोटो है। दावा किया गया है कि यहां कोरोना वायरस से बचाव की दवा मिलती है। वह भी नि:शुल्क। दवा क्या है, इसका पोस्टर में कोई जिक्र नहीं है। फोन पर बातचीत करने पर बताया गया कि रोजाना सुबह 9 बजे से दवा बांटी जाती है। दवा लेने के लिए डाक्टर के पर्चे की भी कोई जरूरत नहीं है। मतलब स्पष्ट है-कोरोना वायरस का जैसे-जैसे प्रकोप बढ़ रहा है, अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी फोटो, पोस्ट अपलोड की जा रही है, जिसमें कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक जानकारी है। लोग दहशत में हैं और हालत ये हैं कि मास्क, सेनेटाइजर के लिए पूरे शहर में मारामारी मची हुई है। पूरे शहर में कई जगह बाकायदा इसके पोस्टर तक लगा दिए गए हैं जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने वाली दवा बांटी जा रही है। खास बात है कि न तो प्रशासन को इसकी खबर है और न ही स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को ही भनक है। पूरे शहर में इस पोस्टर की चर्चा हो रही है।
Leave a Reply