50 लाख की फिरौती मामले में छोटा राजन की भतीजी नामजद


Chhota Rajan
पुणे। एन पी न्यूज 24 – एक नामी बिल्डर से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने को लेकर पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी समेत तीन आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से एक आरोपी को फिरौती के 25 लाख रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। धीरज साबले निवासी धानोरे, खेड़, पुणे ऐसे गिरफ्तार आरोपी का नाम है। इसके साथ ही पुलिस ने छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शनी निकालजे (निवासी वानवडी, पुणे) और मंदार वाईकर (निवासी बिबवेवाडी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शहर के एक बिल्डर ने प्रियदर्शिनी निकालजे द्वारा उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने की शिकायत की थी। इसमें से 25 लाख रुपए उसने अपने लिए और 25 लाख रुपए बिल्डर की पत्नी, साली और मंदार को देने के लिए मांगी थी। इसके साथ ही बिल्डर को उसकी पत्नी को तलाक देने के लिए भी कहा। ऐसा न करने पर पिस्तौल की 10 गोलियां दागकर जान से मारने की धमकी दी। मैं छोटा राजन की भतीजी हूं, हमारा डीएनए एक ही है। जान प्यारी है तो जो बोला गया है वो करो। यह धमकी मिलने के बाद बिल्डर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने जाल बिछाया और धीरज साबले को फिरौती के 25 लाख रुपए की बैग लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *