पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, जानिये आज आपके शहर में कितना हुआ दाम 

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए कम पैसे देने होंगे। शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी दर्ज की गई है।

प्रमुख महानगरों में इतना है दाम 
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 13 पैसे कम हुई है और चेन्नई में यह 14 पैसे कम हुई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 69. 87 रुपए देने होंगे। वही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में इसका दाम 72. 57 रुपए प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में डीजल में प्रति लीटर 31 पैसे कम हुआ है. कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई व चेन्नई में यह 17 पैसे सस्ता हुआ है. इन महानगरों में लोगों को एक लीटर डीजल के लिए 62. 58, 64. 91, 65. 51 और 66. 02 रुपए चुकाने होंगे।

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती है कीमत 
हर दिन पेट्रोल और डीजल की नई सुबह 6 बजे तय की जाती है. इसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.

कीमत तय करने का आधार 
विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमते क्या है, इस आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरे तय होती है.

डीलर भी जोड़ते है प्रॉफिट मार्जिन 
डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग है. वह अपना मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते है. पेट्रोल रेट और डीजल रेट  कॉस्ट भी जुड़ती है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.