रेलवे में अब टिकट बुकिंग एजेंट नहीं होंगे, गोरखधंधे को देख सरकार ने लिया फैसला 

0

नई दिल्ली.. एन पी न्यूज 24 –सरकार ने  रेल टिकट में गोरखधंधे को देखते हुए बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति को बंद करने का फैसला किया गया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने  लोगों से अपील की है कि वे गारंटी वाले टिकटों के झाँसे में नहीं आयें और ईमानदारी से टिकट खरीदें। उन्होंने यह भी बताया कि हाल में चलाये गये अभियान में 10 करोड़ रुपये के ऐसे टिकट रद्द किये गये हैं जो अवैध सॉफ्टवेयर से बनाये गये थे। लोगों का पैसा भी डूबा और टिकट भी हाथ से गया। इसलिए लोग गलत चक्करों में नहीं आयें तथा ईमानदारी से टिकट खरीदें। गोयल ने कहा कि रेलवे टिकटों की कालाबारी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उन्होंने ऐसे एजेंटों के खिलाफ एक गहन जाँच-पड़ताल के बाद मुहिम छेड़ी। रेलवे के तत्काल टिकट को बुक करने वाले अवैध सॉफ्टवेयरों को पकड़ा है और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की है। सॉफ्टवेयर बेचने वाले 104 लोगों और 5,300 दलालों को गिरफ्तार किया गया है। 884 वेंडरों को कालीसूची में डाला गया है।
बता दें कि आए दिन देश के किसी न किसी भाग से टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ होता रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.