सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन

0

भोपाल. एन पी न्यूज 24 –ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंधिया के साथ मौजूद रहे इससे पहले सिंधिया ने अपनी बुआ और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर दोपहर का भोजन किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और बुधवार को वह भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद भाजपा ने सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था। बीजेपी के दूसरे प्रत्याशी प्रोफेसर सुमेर सिंह ने भी अपना पर्चा भरा। मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीट हैं। इनमें से अभी तक दो सीट पर बीजेपी और एक कांग्रेस के पास थी। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बदले समीकरण में ये उम्मीद थी कि अब कांग्रेस के पास दो सीट आ जाएंगी, लेकिन मध्य प्रदेश में अब चल रही उठापटक के बाद अब फिर से बीजेपी को अपनी दोनों सीटें बरकरार रहने की उम्मीद है। यही वजह है कि उसने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए। कांग्रेस की भी उम्मीद बरकरार है। उसने अपने सिटिंग एमपी दिग्विजय सिंह को फिर से टिकट दे दिया है और दूसरे प्रत्याशी के तौर पर फूल सिंह बरैया को उतारा है। बरैया ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था। विधानसभा में कांग्रेस के 114 और बीजेपी के 107 विधायक हैं, लेकिन बदले हालात में कांग्रेस की राह मुश्किल जरूर हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.