कोरोना वायरस के कारण टली अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3000 से ज्यादा पहुंच गया है। अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 73 मामले पॉजिटिव पाए गए है। जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है।

 

 

 

इस वायरस का साइड इफ़ेक्ट अब हर जगह दिखने लगा है। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से इस संक्रमण को अब महामारी घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी टल गई है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘क्योंकि हमारी सुरक्षा सबसे पहले आती है। सुरक्षित रहिए, अपना ध्यान रखिए।’ इसके अलावा अक्षय कुमार ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘हमने फिल्म सूर्यवंशी बहुत ही मेहनत और लग्न के साथ बनाई है इसलिए हम आपको और आपके परिवार को यह फिल्म देखते हुए देखने के लिए उत्साहित थे, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।’

आगे उन्होंने लिखा है कि ‘हमारे लिए दर्शकों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे जरूरी है फिल्म यह सही समय आने पर रिलीज की जाएगी। क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले आती है।  तब तक फिल्म को लेकर अपना उत्साह बनाए रखें। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। कोरोनावायरस से हम सभी को लड़ना होगा।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.