DDLJ वाले सीन का मीम शेयर कर काजोल ने दिया कोरोना से बचने का मैसेज, देखें  

0

 एन पी न्यूज 24 हर दिन कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. डॉक्टरों की सलाह है कि स्वच्छता और सतर्कता से इसे हराया जा सकता है. खासकर थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ-धोकर खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हैं. काजोल ने भी इस मैसेज को थोड़े मजाकिया अंदाज में अपने फैन तक पहुँचाने की कोशिश की है.

kajol

 

 

 

View this post on Instagram

Back story ….

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

 

 

 

काजोल ने फिल्म DDLJ के ट्रेन को दौड़कर पकड़ने वाले सीन पर बने मीम को शेयर किया है. इसमें यूजर्स ने काजोल के हाथ में सैनिटाइजर पकड़ा दिया है. इसे शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा है कि- सिमरन को भी सैनिटाइजेशन का महत्व पता है.

 

 

अब काजोल का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.

वेस्टर्न रेलवे ने लिया कुछ कुछ होता है का सहारा

दिलचस्प बात यह है कि लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने ‘कुछ कुछ होता है’ टाइटल सॉंग का सहारा लिया है. रेलवे ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है- तुम पास आए, यूं मुस्कुराए, हाथ मिलाए तो वायरस फैलाए. इसमें शाहरुख़ और रानी मुखर्जी का स्कैच भी नजर आ रहा है.

View this post on Instagram

No time to think of a caption 🌼

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

Leave A Reply

Your email address will not be published.