कोरोना वायरस का असर अब सुप्रीम कोर्ट पर, ‘फिलहाल सिर्फ अर्जेंट मामलों की होगी सुनवाई’

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24- कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ इसका खौफ देखा जा रहा है। जिसे देखों वही इस महामारी वायरस से डरा हुआ है। अब इसका भारत में दिखने लगा है। देश में अब तक कोरोना के 81 मामले सामने आये है। जिसके बाद भारत और राज्य सरकार दोनों मिलकर अहम कदम उठा रहे है। इससे स्कूल-कॉलेज, थियेटर, जिम, एयरपोर्ट, खेल, आईपीएल सभी प्रभावित हो रहे है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ी खबर सामने आई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट भी सतर्क हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से अब केवल अर्जेंट मामलों की ही सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना के अनुसार, कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी कोविड- 19 के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय का कामकाज सिर्फ अर्जेंट मामलों तक सीमित रहेगा। सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुकदमे से संबंधित अधिवक्ताओं के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को न्यायालय कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.