Corona Virus: अमिताभ बच्चन ने कोरोना को ‘इस’ तरह दिखाया ‘ठेंगा’,  अवधी में लिखी कविता शेयर की, VIDEO   

-    31 मार्च तक सिनेमाघरों पर ताला

0

मुंबई: एन पी न्यूज 24कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. दुनिया के करीब 125 देश इसकी चपेट में हैं. वहीं दुनियाभर में 4300 से अधिक लोगों की इससे जान चली गई है. अब चिंता की बात यह है कि भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में इसके मरीजों की संख्या 70 से उपर पहुंच गई है. इसके बाद बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन भी कोरोना पर कुछ बोलने से खुद को रोक नहीं पाए और आज सुबह उन्होंने अवधी में एक कविता शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर  म बैठो, हिलो न ठस से मस  ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !" ~ अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

 

बिग बी ने अपने द्वारा लिखी कविता को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ एक वीडियो भी है, जिसमें वे यह कविता बोलते नजर आए.

बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैंकेकर नाहींकौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौकेयु आँवला रस
केयु कहस घर  म बैठोहिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेनकी ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना ठेंगुआ दिखाऊब तब !” अब

View this post on Instagram

.. a day yesterday .. in my poetic representation 😀 कार्यरत रहे दिनभर , मिले बहु संख्यित लोग कुछ विचार विमर्श किए , कुछ माँगे बहु सहयोग छूट पड़े वहाँ से जब तब गए परिवार के संग मित्र की वर्षगाँठ पर , मनाने गए हुड़-दंग मुलाक़ात बिछड़े मित्रों से हुई वहाँ पर तब हाल चाल पूछें हमसे फिर, बहु मधु ढालके सब कितना ही हम हाल बताएँ , कितनी ही बताएँ चाल फिर भी पलट के हमसे पूँछें , हाल चाल और ढाल । प्रातः काम बहुत है हमको , कह के वहाँ से खिसके पत्नी बेटी समझ गयीं , और विदा लिए हम उनसे शांत स्वभाव से घर के बुद्धू घर को वापस आए कुछ भोज किया , कुछ स्मरण किया , गुदड़ी को सर पे लाए । कूक गगन की सुनकर अँखियाँ , खोल के हम हैं जागे , ‘अरे Blog लिखना तो भूल गए’, लैप्टॉप की ओर फिर भागे लिखने से पहले ध्यान गया बाबूजी की आत्मकथा पर , इक पन्ना अचानक खुल गया , और जो पढ़ा वो लिखा यहाँ पर 👇🏿 ….. !!! “किसी भी बात को सबसे अधिक महत्वपूर्ण तरीक़े से कहने की कला का नाम कविता है “ ~ Harivansh Rai Bachchan

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

View this post on Instagram

Holi hai होली के इस पावन अवसर पर सब को अनेक बधाई, और स्नेह 🌹❤️ हम सब के जीवन में , और आपस में ख़ुशियों का रंग भरा रहे , यही प्रार्थना है ईश्वर से ! “गले मिलें , भर रंग लगाएँ , गुजिया सौ सौ खाएँ ; ढोल बाजे , मृदंग बाजे , सब हस्तें नाचे गाएँ “ ~ अब The days of past Holi’s.. with Abhishek and Jaya at Prateeksha , with Raj ji Shammi ji, Jeetendra, Shatrughan, at RK Studios .. the best Holi ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

हिंदी में इसका अर्थ है- बहुत इलाज बताए जा रहे हैं, क्या सुनें, क्या बताए ये सब। कोई कहता है कि कलौंजी पीयो, कोई आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो, हिलों ने टस से मस।

अमिताभ  बच्चन ने आगे लिखा- बिना साबुन से हाथ धो कर भैया छुओ नहीं, हमने कहा चलो हम कर देते हैं, जैसा सब बोलते हैं। आओ कोरोना-फिरोना, ठेंगुआ दिखाएंगे तब। अब

 

 

31 मार्च तक सिनेमाघरों पर ताला
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलने के डर से दिल्ली, जम्मू कश्मीर और केरल सरकार द्वारा सिनेमाघरों को 31 मार्च 2020 तक  बंद रखने फैसला लिया है। इसी वजह से अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी टाल दी गई है। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.