BIG B के करियर का वह स्पेशल डे, जब सुबह किसी ने उन पर गौर नहीं किया और शाम होते-होते वे बन गए बिग स्टार   

0

एन पी न्यूज 24-अन्य कई सुपरस्टार्स की तरह अमिताभ बच्चन ने भी शुरुआत में गुमनामी झेली और कई संघर्ष किए. इसके बाद वे सदी के महानायक बनके उभरे. हाल ही में उनकी सुपरहिट फिल्म के 48 साल पूरे होने पर आनंद को लेकर सोशल मीडिया पर एक किस्सा शेयर किया गया, जिसे बिग ने भी रिट्वीट कर पुरानी याद ताजा की.

 

 

 

 

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन के एक फैन ने ट्वीट किया कि, साल 1971 में जिस दिन फिल्म आनंद रिलीज हुई. उस दिन सुबह अमिताभ बच्चन अपनी कार में पेट्रोल भरवाने गए थे. उस समय उन्हें किसी ने नहीं पहचाना था. फिर शाम को वे और पेट्रोल भरवाने उसी पैट्रोल पंप पर पहुंचे तो उन्हें सभी ने पहचान लिया और भीड़ इकट्ठी हो गई.

 

 

इस ट्वीट को बिग बी ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि- यह सच है और वह पैट्रोल पंप इरला में स्थित है. अब यह ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि फिल्म आनंद 12 मार्च 1971 को रिलीज हुई थी, जो कि बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद अमिताभ बच्चन की भी किस्मत बदल गई और एक दिन में सुपरस्टार बन गए.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.