INDvsSA : BCCI की खिलाड़ियों को चेतावनी, ‘कोरोना वायरस’ से बचने के लिए ‘इन’ सात चीजों से रहें दूर

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि उसके अनुभवी और स्टार खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद वापस आ चुके हैं।

इस बीच दुनिया भर में फ़ैल रही महामारी कोरोना वायरस से सचेत रहने के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय खिलाड़ियों को कई चीज़ों से दूर रहने की सलाह दी है। जिसमें किसी से हाथ न मिलाएं, बाहर खाना खाने से बचे ऐसे कई बातें कही गयी है।

‘कोरोना वायरस’ से बचने के लिए ‘इन’ सात चीजों से रहें दूर –
1. किसी से हाथ न मिलाएं

2. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

3.  बाहर के होटलों में कुछ खाने से बचें

4. नियमित तौर पर अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं।

5. नजदीक से बात करने से बचें

6. सेल्फी के लिए दूसरे के फोन इस्तेमाल न करें।

7.  बाहरी से बात न करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.