यस बैंक के रेस्क्यू की पूरी तैयारी…रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मिल सकती है मंजूरी, अहम बैठक कल

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24  – यस बैंक संकट  को लेकर कल शुक्रवार को बैठक में चर्चा हो सकती है. यह भी संभव है कि यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी भी दे दी जाए. बता दें कि शुक्रवार सुबह में कैबिनेट और CCEA की बैठक होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के दौरान कैबिनेट में यस बैंक के रिस्ट्रक्चरिंग प्लान को मंजूरी दे दिया जाए. कैबिनेट बैठक में ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यस बैंक के प्रस्तावित रिस्ट्रक्चरिंग प्लान पेश करेगा. RBI द्वारा प्रस्तावित ड्राफ्ट स्कीम के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) निवेशक के तौर पर यस बैंक में 49 फीसदी स्टेक खरीद सकता है. इसके पहले RBI ने ड्राफ्ट स्कीम को लेकर लोगों से सुझाव मांगा था.
SBI ने पहले ही कहा है कि यस बैंक के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया जाएगा, जिसमें चीफ एग्जीक्युटिव, मैनेजिंग डायरेक्टर, नॉन-एग्जीक्युटिव चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्युटिव डायरेक्टर्स शामिल होंगे.  SBI के रेस्क्यु प्लान के हवाले से भी कहा गया है कि हाउसिंग डेवलमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड भी संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक लिमिटेड में 2,000-2,000 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. वित्तीय मंत्रालय  के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय भी इस पूरे मामले पर करीबी से नजर बनाए हुए है  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, ‘मैं इस पूरे मामले पर RBI से लगातार संपर्क में हूं. RBI स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हमें सुनिश्चित किया है कि वो जल्द ही कोई उचित रास्ता निकालेंगे.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.