राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल की कार पर नहीं होती है नंबर प्लेट, जानें क्यों?

0

नई दिल्ली:एन पी न्यूज 24– पूरे देश में गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है. वो इसलिए क्योंकि यह वेहिकल से संबंधित जानकारी का आधार होता है. अगर आपने अपने वेहिकल पर नंबर प्लेट नहीं लगाई है, तो यह पक्का है कि आपका कभी भी यातायात नियम तोड़ने की वजह से चालन बन सकता है. वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ गणमान्यों के वेहिकलों पर नंबर प्लेट नहीं होती. और तो और वे बिना किसी आपत्ति के उनके वेहिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो बता दें कि इन नामचीन हस्तियों में देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यों के राज्यपाल सहित कई VVIP लोग शामिल हैं.

तो जानिए क्यों इन हस्तियों के वाहनों की नंबर प्लेट नहीं होती

बता दें कि ब्रिटिश राज में माना जाता था कि राजा से कोई गलती नहीं होती. इसलिए वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर भी ‘किंग कैन डू नो रॉन्ग’ पॉलिसी अपनाई जाती थी, जो कि अब भी जारी है.  इसलिए राष्ट्रपति व अन्य सरकारी हस्तियों के वाहनों रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता; जबकि रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर राजकीय प्रतीक अशोक स्तंभ बना होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.