भारत में लॉन्च हुआ सिंगल ब्लेड वाला फैन, कीमत जान रह जायेंगे हैरान

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – दिन व दिन टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। हमने पूर्वजों ने कभी फैन, टीवी, मोबाइल के बारे सपनों में भी नहीं सोचा होगा। लेकिन आज टेक्नोलॉजी की मदद से कोई भी चीज न मुमकिन नहीं है। इसी क्रम में स्मार्ट होम डिवाइसिस निर्माता कम्पनी Luxaire ने भारत में अपना नया लग्जरी फैन LUX 1020 लॉन्च किया है। इस फैन की खास बात यह है कि यह फैन सिंगल ब्लेड वाला फैन है।

इसे सिंगल ब्लेड डिजाइन से तैयार किया गया है। इसी लिए इसे कम्पनी लग्जरी बता रही है, क्योंकि ऐसे पंखे आमतौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में देखे जा सकते हैं। इस पंखें की निर्माता कम्पनी ने दावा किया है कि यह सामान्य पंखों की तुलना में बिजली की आधी खपत करेगी।

क्या हैं फीचर्स –
– यह फैन 36 वॉट का बताया जा रहा है।
– फैन में कोई आवाज भी नहीं होगी और पूरा रूम भी ठंडा हो जायेगा।
– LUX 1020 फैन की मोटर पर कम्पनी 15 साल की वारंटी दे रही है।
-इस फैन की कीमत 92,000 रुपये है।

इससे पहले लक्जेयर ने भारत में LUX 5130 स्मार्ट फैन पेश किया था, जिसे रिमोट से कन्ट्रोल किया जा सकता था और इसमें WiFi की भी सपोर्ट दी गई थी। अमेजन एलेक्सा के साथ आने वाले इस पंखे को वायस कमांड से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.