लूटपाट कर वाहनों में तोड़फोड़ मचानेवाले दहशतगर्दों पर शिकंजा

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24 – लूटपाट कर पांच वाहनों में तोड़फोड़ मचानेवाले दहशतगर्दों के गिरोह पर वारदात के 12 घन्टे के भीतर शिकंजा कसने में पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के निगड़ी थाने के डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) ने सफलता प्राप्त की है। बुधवार के तड़के दो बजे चिंचवड़ के अजंतानगर में यह वारदात हुई थी। आठ सदस्यीय इस गिरोह द्वारा की गई तोड़फोड़ में पांच वाहनों का करीबन दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनोज पोपट खरात (28), संतोष सिद्धू पवार (23), करण ज्ञानदेव तिरकर (19), प्रवीण सोमनाथ कांबले (19, सभी निवासी अजंता नगर, चिंचवड़, पुणे), सुनील मनोहर डोंगरे (22), संग्राम विलास बागुल (25), शुभम गोरखनाथ भिंगारदिवे (23), अनिकेत चंद्रकांत भोसले (22, सभी निवासी संभाजीनगर, चिंचवड़, पुणे) है। इन सभी को संभाजीनगर स्थित बहिनाबाई चौधरी सर्पोद्यान के पास एक जर्जर बंगले से दबोचा गया।
निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड के अनुसार, बीती रात दो से ढाई बजे के बीच उक्त आरोपियों ने अजंतानगर में कुंदन हुंडई शोरूम के पीछे आकर लूटपाट करते हुए पांच वाहनों में तोड़फोड़ मचाई। इसके बाद ये सभी एक कार में सवार होकर भाग गए। इस बारे में जानकारी मिलते ही निगड़ी पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी के आधार पर 12 घन्टे के भीतर आरोपियों को ढूंढ निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सोनवणे, अन्सार शेख, प्रशांत आरदवाड, उपनिरीक्षक महेंद्र आहेर, संदीप ओव्हाल, पुलिस कर्मचारी किशोर पढेर, मछिंद्र घनवट, सतीश ढोले, विलास केकाण, रमेश मावसकर, भूपेंद्र चौधरी, विजय बोडके, राहुल मिसाल, तुषार गेंजगे, अमोल सालुंके, रमेश सूर्यवंशी, अनंता ढाकणे की टीम ने अंजाम दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.