ज्योतिरादित्य कल भरेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24- ज्योतिरादित्य सिंधिया कल 12 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार की सुबह जब देश होली मना रहा था, तब दिल्ली में गंभीर बैठकों का दौर चल रहा था। सिंधिया ने पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। इससे पहले, मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सिंधिया की बैठक लगभग एक घंटे तक चली। इसके बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनके साथ ही मध्य प्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दिया। जिससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली 15 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई। वैसे कमलनाथ का कहना है कि हम बहुमत सिद्ध करेंगे और हमारे पास पर्याप्त विधायकों का आंकड़ा है।
बहरहाल ज्योतिरादित्य सभी आकलनों को किनारे करते हुए भाजपा में शामिल हो गए और अब कहा जा रहा है कि वे राज्यसभा के लिए कल नामांकन करेंगे। इससे एक बात तो स्पष्ट हो कि वे राज्य की नहीं, देश की राजनीति करने लालायित हैं और दिल्ली में इसकी पृष्ठभूमि तैयार भी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.