BIG B ने ट्वीट में कहा- लोग पीकर खाली कर देते अगर समंदर खारा ना होता,  ट्वीट VIRAL

0

एन पी न्यूज 24- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के इस पढ़ाव पर भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. इतने व्यस्ततम शेड्यूल से भी वे फैंस के लिए वक्त निकाल लेते हैं. वे अधिकतर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलचस्प पोस्ट करते हैं. इन दिनों उनकी एक ट्वीटर और instagram पोस्ट खूब पसंद की जा रही है, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है साथ ही के कैप्शन में एक शायरी लिखी है.

 

View this post on Instagram

Never knew different coloured hearts had different meanings .. SO , found out .. Red heart❤️ .. true love, also passion ,romance Back heart 🖤 .. opposite context to red, represents morbidity, sorrow Yellow heart 💛 .. happiness , friendship Green heart 💚 .. jealousy, feeling of envy or organic & healthy living Purple Heart 💜 .. compassion or love ; sharing snaps or outfits tag with Purple Heart Blue heart 💙 .. trust, harmony, peace, loyalty 💖 this to be used to draw attention 💗💓 .. falling in love, having butterflies, heart alarm emoji, nervous butterflies in stomach when texting loved ones .. 💞 .. heart inside a heart .. showing growing feelings .. feel like they are falling in love .. 💜💙🖤💚💛❤️ AND FOR ALL OF YOU ITS the Red ❤️. ..!!!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

View this post on Instagram

.. a day yesterday .. in my poetic representation 😀 कार्यरत रहे दिनभर , मिले बहु संख्यित लोग कुछ विचार विमर्श किए , कुछ माँगे बहु सहयोग छूट पड़े वहाँ से जब तब गए परिवार के संग मित्र की वर्षगाँठ पर , मनाने गए हुड़-दंग मुलाक़ात बिछड़े मित्रों से हुई वहाँ पर तब हाल चाल पूछें हमसे फिर, बहु मधु ढालके सब कितना ही हम हाल बताएँ , कितनी ही बताएँ चाल फिर भी पलट के हमसे पूँछें , हाल चाल और ढाल । प्रातः काम बहुत है हमको , कह के वहाँ से खिसके पत्नी बेटी समझ गयीं , और विदा लिए हम उनसे शांत स्वभाव से घर के बुद्धू घर को वापस आए कुछ भोज किया , कुछ स्मरण किया , गुदड़ी को सर पे लाए । कूक गगन की सुनकर अँखियाँ , खोल के हम हैं जागे , ‘अरे Blog लिखना तो भूल गए’, लैप्टॉप की ओर फिर भागे लिखने से पहले ध्यान गया बाबूजी की आत्मकथा पर , इक पन्ना अचानक खुल गया , और जो पढ़ा वो लिखा यहाँ पर 👇🏿 ….. !!! “किसी भी बात को सबसे अधिक महत्वपूर्ण तरीक़े से कहने की कला का नाम कविता है “ ~ Harivansh Rai Bachchan

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 

 

 

 

बिग बी ने लिखा है, “मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है जनाब, लोग पीकर खाली कर देते अगर समंदर खारा नहीं होता!”

 

 

 

उनके फैंस द्वारा अब यह ट्वीट इतना पसंद किया जा रहा है कि, इसे अब तक करीब दो लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं और कमेंट्स मिलने का सिलसिला जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.