दुनिया कोरोना से लड़ रही और तानाशाह किम दनादन मिसाइलें दाग रहा

-पूर्वी सागर में तीन अज्ञात प्रोजेक्टाइलें दागीं।

0

 नई दिल्ली एन पी न्यूज 24  – पूरी दुनिया जहां कोरोना वायरस के संक्रमण के तबाह है, वहीं तानाशाह किम अपनी ही पागलपन में लगा है। उत्तर कोरिया उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में तीन अज्ञात मिसाइल (प्रोजेक्टाइल) दागीं। यह बीते एक हफ्ते में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया ऐसा दूसरा परीक्षण है। मिसाइलों को दक्षिण हैमग्योंग प्रांत के सोंदोक इलाके से उत्तरपूर्वी दिशा में दागा गया इससे पहले पिछले हफ्ते भी उसने दो मिसाइलों को सागर में छोड़ा था।  दक्षिण कोरिया के सैन्य स्रोतों के हवाला से कहा कि मिसाइल के प्रकार, फ्लाइट रेंज और अल्टीट्यूड सहित अन्य विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाए हैं, जबकिजापान के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने जो प्रक्षेपण किया है वह ‘‘बैलिस्टिक मिसाइल’ जैसा प्रतीत होता है।
चुपचाप तैयारी
विश्लेषकों का कहना है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ लंबे समय तक अटकी अपनी परमाणु वार्ता के दौरान लगातार अपने हथियारों की क्षमताओं को परिष्कृत कर रहा था हनोई शिखर सम्मेलन के दौरान किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के नाकाम रहने के एक साल बाद भी इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.