जिससे फैली महामारी, कोरोना के उस पहले मरीज की खोज चीन में तेज

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24  –कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच,  चीन ने उस व्यक्ति की तलाश तेज कर दी है, जो इस बीमारी का पहला मरीज था।  माना जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित हुए पहले व्यक्ति की तलाश के साथ ही इसके इलाज में बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है।मेडिकल के क्षेत्र में तकनीकी भाषा में उसे ‘पेशेंट जीरो’ कहा जाता है, जो किसी वायरस या बैक्टीरिया का पहला मरीज होता है।पहले बताया गया था कि ये वायरस चीन के जहरीले सांप से विकसित हुआ है, लेकिन फिर बाद में इसकी उत्पत्ति का कारण चमगादड़ को माना गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस मत पर अडिग है ये संक्रमण किसी जहरीले जानवर से ही इंसानों में फैला है। गत दिसंबर महीने में चीनी सरकार ने जानकारी दी थी कि कोरोना वायरस के शुरुआती मरीजों में निमोनिया जैसे लक्षण उभर कर सामने आए थे। मोटे तौर पर ये मामले हुबे राज्य के वुहान शहर के सी-फूड मार्केट से जुड़े हुए थे।  इसी वजह से वायरस को वुहान वायरस का नाम भी दिया गया एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना का पहला मामला 1 दिसंबर 2019 को ही सामने आ गया था। जिस व्यक्ति को ये संक्रमण पहली बार लगा उसका सी-फूड मार्केट से कोई संपर्क नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.