रास का घमासान…मप्र के कुछ कांग्रेसी विधायक लापता, तो कुछ हुए बागी

0

भोपाल. एन पी न्यूज 24  –मध्य प्रदेश के कुछ कांग्रेसी विधायक बीती रात से लापता हैं और कांग्रेस नेतृत्व के संपर्क में नहीं है, जबकि कुछ विधायकों ने अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी भी लौटा दिए हैं। इस बीच, सियासी घमासान तेज होते देख मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा ने प्रदेश में तीसरी बार कांग्रेस सरकार गिराने का प्रयास किया है।
सूत्रों के मुताबिक ओपीएस भदौरिया, जसवंत जाटव के मोबाइल फिलहाल बंद हैं और और इमरती देवी के ग्वालियर में होने की सूचना मिली है। इसके अलावा भी कुछ और कांग्रेस विधायक हैं, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैगौरतलब है कि इससे पहले लापता रहे कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह आखिर लौट आए हैं। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के कथित इस्तीफे के बाद बिसाहूलाल भी लापता बताए गए थे। बिसाहूलाल के परिजनों ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।दरअसल, मध्य प्रदेश में फ़िलहाल जो कुछ भी हो रहा है, उसका संबंध मार्च में होने वाले राज्यसभा चुनावों से अधिक है।  “मध्य प्रदेश में तीन सीटें हैं और उसमें भी एक बीजेपी, एक कांग्रेस और तीसरी सीट जिसमें जादुई नंबर होता है उसमें कांग्रेस क़रीब है और इसी को लेकर ये सारी रस्साकशी चल रही है।”सीटों के समीकरण की बात करें तो कांग्रेस के कुल 122 हैं और बीजेपी के 107 हैं। राज्यसभा के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी विस्तृत होती है। कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट आराम से मिल रही है लेकिन बात तीसरी सीट पर ही आकर रुक रही है, क्योंकि जहां फ़र्स्ट प्रीफ़रेंस वोट नहीं होंगे वहां सेकंड प्रीफ़रेंस वोट गिने जाएंगे और ऐसे में जो निर्दलीय हैं, सपा के सदस्य हैं और बसपा के पाँच सदस्य हैं, उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.