इस’ फिल्म में अपने बोल्ड और इंटिमेट लव मेकिंग सीन को लेकर करीना ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं काफी डिस्टर्ब रहने लगी थी
मुंबई: एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर ने अपने फिल्म करियर में कई दमदार रोल किए हैं, जिनमें से वे फिल्म हीरोइन में निभाए गए रोल को अपना यादगार और चैलेंजिंग रोल मानती हैं. करीना ने इस फिल्म में अर्जुन रामपाल के साथ दिए गए बेहद ही इंटिमेट सीन को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है. करीना का कहना है कि, ‘मैंने इस फिल्म को अपना सबकुछ दे दिया था, मैं इसके लिए न्यूड तक हो गई थी. इसे ऑडिएंस का जो भी रिएक्शन मिला हो लेकिन यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है.”
करीना ने आगे कहा, “यह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था, मैं रोज जब घर आती थी तो, इसको लेकर काफी डिस्टर्ब रहती थी. मुझे नहीं लगता कि आज मैं इस तरह की कोई भी फिल्म कर सकती हूं.”
बता दें कि हाल ही में अनुपमा चोपड़ा ने करीना कपूर का एक इन्टरव्यू लिया था. इस दौरान अनुपमा ने करीना से उनकी 5 फेवरेट फिल्मों के नाम पूछे थे. इसके जवाब में करीना ने फिल्म हीरोइन को अपने दिल के करीब बताया था. जबकि उन्होंने टशन को इसलिए भी खास बताया क्योंकि इसी के दौरान वे अपने जीवनसाथी सैफ अली खान के करीब आई थी.