दिल्ली में ‘खोरासान’ ने मिलकर मचाया घमासान, पूरा उत्तर भारत इनके निशाने पर है

0

 नई दिल्ली – एन पी न्यूज 24 – 
पुलिस ने आईएस के खोरासान मॉड्यूल से जुड़े एक दंपति को सीएए विरोधी प्रदर्शन भड़काने के आरोप में दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर से रविवार को गिरफ्तार किया है। ध्यान रहे यह ‘खोरासान’ आईएसआईएस से ‘कोर ग्रुप’ से भी ज्यादा कट्टर और खतरनाक है। इस ग्रुप की विचारधारा वहाबी से प्रभावित है। सूत्रों के अनुसार, इस ग्रुप की कमान मोहम्मद इस्लामबौली नाम का शख्स संभाल रहा है। गिरफ्तार दंपति बीते साल से ही सीएए के विरोध में एक बड़ा देशव्यापी नेटवर्क खड़ा करने में जुटा था। अभी सीएए को लेकर लोग सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं तो इस बार आईएस के इस मॉड्यूल ने सीएए को ही हथियार बनाकर नौजवानों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सामी व उसकी पत्नी हिना मूल रूप से जम्मू कश्मीर के पूर्णिबाल, शिवपोरा का रहने वाले हैं। ये ओखला विहार के पास जामिया नगर में एक मकान की दूसरी मंजिल पर रहते थे ये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कई गुमनाम आईडी बनाकर लोगों से संपर्क करते थे। इनके घर से चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक बाहरी हार्ड डिस्क और कुछ भड़काऊ सामग्री बरामद की गई है। केंद्रीय खुफिया इकाई के खास ऑपरेशन में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली से लेकर पूरा उत्तर भारत आईएस के ‘खोरासान मॉड्यूल’ के निशाने पर है। यह मॉड्यूल खासतौर से दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने में जुटा है। खुफिया इकाइयों की मानें तो आईएस का यह खोरासान मॉड्यूल पिछले तीन वर्षों से दिल्ली को निशाने पर लेने की कोशिश में जुटा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.