क्रिकेट मैच के पहले हवन-यज्ञ, ताकि धर्मशाला में बारिश की न पड़े खलल

 भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान भारी बारिश का अलर्ट

0

 धर्मशाला.एन पी न्यूज 24 – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में 12 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच पहला एकदिवसीय वनडे मुकाबला खेला जाने वाला है, लेकिन इसके पहले वहां मैच के लिए यज्ञ करवाया गया है। धर्मशाला के पीठासीन देवता इंद्रु नाग के खनियारा स्थित प्राचीन मंदिर में हवन-यज्ञ करवाया गया है। दरअसल, यह यज्ञ सफल मैच आयोजन के लिए करवाया गया है।  मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने 11 मार्च के लिए जहां येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं, 12 मार्च को भारी बारिश की चेतावनी दी है और इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।बता दें कि 15 सिंतबर 2019 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वेंटी-20 भी बारिश की वजह से धुल गया था इस मुकाबले के दौरान केवल धर्मशाला में ही भारी बारिश हुई थी। मुकाबले से पहले एचपीसीए इंद्रनाग की शरण में नहीं गया था और कहा गया था कि इसी कारण धर्मशाला में बारिश हुई थी। धर्मशाला और आसपास क्षेत्र में मान्यता है कि इंद्रु नाग न केवल धौलाधार क्षेत्र का पीठासीन देवता हैं और इसे बारिश का देवता माना जाता है, जो भगवान इंद्र के साक्षात रूप हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.