बच निकले थे एयरपोर्ट से, जबरन कराया भर्ती, पॉजिटिव आया रिपोर्ट

कोरोना मरीजों की संख्या देश में 41 हुई

0

 नई दिल्ली -एन पी न्यूज 24  – भारत में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को यह संख्या 41 पर पहुंच गई।पता चला है कि भारत में कोरोना वायरस मुख्यत: उन पर्यटकों से फैला है जो हाल में विदेश गए थे या उन पर्यटकों से फैला है जो भारत आए थे।सोमवार को भीकोरोना के दो मामले सामने आए हैं  इटली की यात्रा कर केरल लौटे 3 वर्षीय बच्चे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यह मामला केरल से है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि 50 वर्षीय दंपति ने अपने 24 वर्षीय बेटे के साथ 29 फरवरी को इटली से भारत के लिए उड़ान भरी थी। तीनों ने भारत में अधिकारियों को अपनी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दी थी। उनके दो रिश्तेदार जब वायरस के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल गए तो स्वास्थ्य अधिकारियों को दंपति व उनके बेटे की विदेश यात्रा का पता चला। जब उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया तो उन्हें छह मार्च को जबरन पथनामथिट्टा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके शनिवार रात कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्हें पृथक वार्ड में रखा गया है।
उधर…अरुणाचल प्रदेश ने विदेशियों का परमिट रोका
अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है और चीन में ही कोरोना का सबसे ज्यादा असर है। इसलिए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य में विदेशियों को प्रवेश की अनुमति देने वाले प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.