क्रूज़ में 45 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण, उसमें 17 भारतीय भी शामिल

0

मिश्र. एन पी न्यूज 24  – मिस्र में लक्सर (Luxor) के पास नील  नदी के किनारे खड़े एक क्रूज़ को कोरोना वायरस की वजह से क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इस क्रूज़ में 150 टूरिस्ट सवार हैं, जिसमें से 45 लोगों में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है।इन्हें 14 दिनों तक टूरिस्ट और क्रू सदस्यों को निगरानी में रखा गया है। क्रूज में 17 भारतीय भी शामिल है।‘ए सारा’ नाम का ये शिप नील नदी पर यात्रा पर निकला था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर मिलने के बाद इसे लक्ज़र के तट पर रोक दिया गया। क्रूज़ पर 17 भारतीय भी सवार हैं जो कि तमिलनाडु से एक टूर पैकेज पर मिस्र गए थे।  18 भारतीयों का दल 27 फरवरी को मिस्र की यात्रा पर रवाना हुआ था, जिसे 7 मार्च को वापस लौटना था. लेकिन 6 मार्च को जब क्रूज़ पर टूरिस्ट और क्रू मेम्बर का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ तो 33 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों में इसका सैंपल पॉज़िटिव पाने से हड़कंप मच गया।चेन्नई के एक भारतीय इंजीनियर को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जबकि उसकी पत्नी को क्रूज़ पर ही निगरानी में रखा गया है.
ऐसे में मिस्र के क्रूज़ पर कोरोना वायरस का संक्रमण उसके लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिस्र सरकार ने क्रूज़ के पहले देश में केवल 3 ही कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले की पुष्टि की थी। इसमें फंसे परिवारवालों और टूर ऑपरेटर ने काहिरा में मौजूद भारतीय दूतावास से मदद मांगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.