दिल्ली हिंसा की अफवाह फैलाने वाले ने कर ली आत्महत्या

0

 नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली के रंजीत नगर इलाके से बड़ी ख़बर सामने आई है. हिंसा को लेकर अफ़वाह फैलाने वाले युवक ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के चंगुल से भागकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय अंशुमान के तौर पर हुई है. अंशुमान ने बीते रविवार को रंजीत नगर समेत दिल्ली में दंगों को लेकर अफ़वाह फैलाई थी, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी.  बता दें कि पुलिस दिल्ली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटवी कैमरे को खंगाल रही थी. इस दौरान रंजीत नगर में हिंसा को लेकर अफरा तफरी का माहौल था. इलाके में एक युवक नंगी तलवार लेकर सड़कों पर घूम रहा था. लोकल लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की दी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवक अंशुमान को पकड़ लिया.

तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आरोपी के विरूद्ध अफ़वाह फैलाने व आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. लेकिन उनके पास से तलवार नहीं मिली है. जानकारी के मुकाबिक, सोमवार देर रात पुलिसवालों की एक टीम अंशुमान के घर तलवार खोजने आई थी. अंशुमान को एक कांस्टेबल की निगरानी में छोड़कर पुलिस टीम घर की तलाशी कर रही थी. तभी आरोपी युवक मौका देखकर घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया   जब पुलिस ने उसे पकड़ने की प्रयास की तो उसने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.