CAA का विरोध करने पर महाराष्ट्र के दो बीजेपी नेता निलंबित

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों पार्टियों की सरकार चल रही है। हालांकि बीजेपी चुनाव तो जीत गयी लेकिन सरकार बनाने में असफल रही। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र भाजपा ने नागरिकता कानून का विरोध करने वाले अपने एक नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने दोनों के निलंबन पत्र भी ट्विटर पर साझा किए हैं।

बता दें कि परभणी जिले के सेलू नगर परिषद अध्यक्ष विनोद हरिभाऊ बरोड़े और पालम नगर परिषद के उपाध्यक्ष बालासाहेब गणेश रोकड़े को भाजपा से निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर सीएए के खिलाफ मतदान करके अनुशासनहीनता का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, निलंबन की कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.