मुंबई: एन पी न्यूज 24 – सदी के महानायक कहें जाने वाले अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की वह हस्ती हैं, जो उम्र के इस पड़ाव में भी हर जगह सक्रिय हैं. फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी यह सक्रियता देखी जा सकती है. व्यस्त जीवनचर्या के बावजूद वे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ने का वक्त निकाल ही लेते हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वे कुछ न कुछ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने पत्नी जया बच्चन की एक काफी बहुत पुरानी फोटो साझा की है.
इस फोटो में जया स्वामी विवेकानंद के गेटअप में हैं. फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा- जया… बंगाली फिल्म ‘डागटर बाबू’ में. इसमें उन्होंने विवेकानंद का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म पूरी नहीं हो सकी.
जया इस गेटअप में हुबहू स्वामी विवेकानन्द की कॉपी लग रही हैं. फैंस, जया के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही बिग बी को यह फोटो शेयर करने के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं.