कमलनाथ की कुर्सी हिलाने  ‘शत्रुविजय यज्ञ’

'सत्ता की देवी' कही जाने वाली बगलामुखी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की

0

आगर : एन पी न्यूज 24  – मध्य प्रदेश में  सियासी पारा गरम है। बीजेपी ने कमलनाथ की कुर्सी हिलाने के लिए लगता है कमर कस ली है। चौतरफा प्रयास जारी हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ‘सत्ता की देवी’ कही जाने वाली बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। बता दें कि आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित इस मंदिर की बगलामुखी माता को सत्ता की देवी कहा जाता है। हाल ही में महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी यहां हवन-पूजन किया था।

आगर में होना है उपचुनाव
आपको बता दें कि आगर-मालवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बुधवार को आगर जिले के दौरे में था। इस दौरान ही गोपाल भार्गव नलखेड़ा में बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे थे। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने कहा कि आगर को बीजेपी सरकार ने जिला बनाया और इसका समग्र विकास किया। दूसरी तरफ, ‘दो दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने आगर आकर शासकीय भवनों का उद्घाटन किया दरअसल, कमलनाथ सरकार सिर्फ शिलालेख पर अपना नाम लिखाकर विकास कार्यों का श्रेय ले रही है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.