मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, ‘वन नेशन, वन राशन’ के बावजूद चलता रहेगा पुराना राशन कार्ड

0

 नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – केंद्र सरकार ने जन वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था वन नेशन वन कार्ड योजना में लाभार्थियों को एक सहूलियत दी है, जिसके मुताबिक अब अगर लाभार्थियों के पास पुराना राशन कार्ड है तो उन्हें नया राशन कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा। केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले तथा सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि  स्पष्ट किया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद भी पुराना राशन कार्ड चलता रहेगा. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि नई योजना में नया कार्ड बनेगा फैल रहा है भ्रम पाटिल ने बताया िक इस योजना के लागू होने के बाद लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में किसी भी राशन डीलर से अपने कार्ड पर राशन ले सकेंगे. उन्हें न तो पुराना राशन कार्ड सरेंडर करना होगा और न ही नए जगह पर राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा.

साथ ही बताया कि ये योजना लागू होने के बाद किसी भी लाभार्थी को कोई नया राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा. इस योजना में भी ग्राहकों के पास पुराना राशन कार्ड ही बना रहेगा. दरअसल, कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए यह भ्रम फैला रहे हैं कि नई योजना में नया राशन कार्ड बनेगा. इसके लिए वह कुछ लोगों से पैसे भी ले रहे हैं कि किसी जिले के सभी राशन कार्ड छापने का ठेका उन्हें दिलवा देंगे. ऐसे ही एक गिरोह को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा भी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.