क्राइस्टचर्च टेस्ट : पहले सत्र में पवेलियन लौटे दोनों सलामी बल्लेबाज

0

क्राइस्टचर्च : एन पी न्यूज 24 – भारत ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया।

भारत ने दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली तीन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। युवा पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली और 54 रन बनाए, लेकिन उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल 30 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट की गेंद का शिकार हो गए। मयंक ने सिर्फ सात रन बनाए।

यहां से पुजारा और शॉ ने 50 रन जोड़े। 80 के कुल स्कोर पर काइल जेमिसन ने शॉ को टॉम लाथम के हाथों कैच करा भारत को दूसरा झटका दिया। शॉ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 64 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.