कोरोना से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1178 अंक लुढ़का

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – कोरोना के कहर से शेयर बाजार में शुक्रवार को कोहराम मच गया। भारी बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 1178 अंक टूटकर 38,567 पर आ गया। वहीं निफ्टी भी करीब 357 अंक लुढ़ककर 11,276.35 तक गिर गया। सुबह 9.52 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 1,146.05 अंकों यानी 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 38,599.61 पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 349.25 अंकों यानी तीन फीसदी की गिरावट के साथ 11,284.05 पर बना हुआ था।

इससे पहले सत्र के आरंभ में सेंसेक्स पिछले सत्र से 658.19 अंकों की गिरावट के साथ 39,087.47 पर खुला और 38,567.27 तक लुढ़का।

निफ्टी भी पिछले सत्र से 251.30 अंकों की गिरावट के बाद 11,284.05 पर खुला और 11,276.35 तक लुढ़का।

चीन के बाद अब दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप छाने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के कारण शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव है। कमजोर विदेशी संकेतों से घरेलू बाजार में भारी गिरावट आई है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी होने का भी निवेशकों को इंतजार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.