बड़ी खबर : दिल्ली हिंसा के बीच एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, अमूल्य पटनायक की लेंगे जगह

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहग-जगह पर हिंसा हो रही है। लोग दिल्ली पुलिस और ‘लो एंड ऑर्डर’  पर सवाल खड़े कर रहे है। इस बीच  एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वह शनिवार को नई जिम्मेदारी संभालेंगे। दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। AGMUT 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें सीआरपीएफ से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया था।

दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर सेल के विशेष आयुक्त रहे एसएन श्रीवास्तव को इससे पहले सीआरपीएफ के वेस्टर्न जोन का एडीजी बनाया जा चुका है। सीआरपीएफ में एडीजी रहते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कई बड़े फैसले लिए। वह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम कॉडर में रहे हैं। 2017 में जब एसएन श्रीवास्तव को दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान हिज्बुल के कई बड़े कमांडर मारे गए थे।

मैच फिक्सिंग का किया था खुलासा –
एसएन श्रीवास्तव की गिनती दिल्ली के तेजतर्रार अफसरों में होती है। इससे पहले भी वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में रह चुके हैं।  स्पेशल सेल में रहते हुए उन्होंने दिल्ली में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था।  तब वो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.