यलगार परिषद मामले के आरोपी मुंबई की जेल में हुए शिफ्ट

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – कोरेगांव भीमा हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराये जा रहे यलगार परिषद के माओवादी कनेक्शन मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अपने हाथों में लिए जाने के कई दिन बाद आरोपियों को पुणे की येरवडा जेल से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया। सभी नौ आरोपियों को मुंबई ले जाया गया है जिनमें सुरेंद्र गाडलिंग, महेश राउत, रोना विल्सन, सुधीर धवाले, वरवरा राव, अरूण फेरेरा, सुधा भारद्वाज, शोमा सेन और वेरनोन गोंसाल्विज शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों में शामिल पुरूषों को आर्थर रोड जेल भेजा गया है जबकि महिला आरोपियों को बायकुला जेल में ले जाया गया है। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुणे में मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने एक आदेश पारित कर मामले को एनआईए को सौंपे जाने का आदेश जारी किया था। अदालत ने कहा कि आरोपियों को 28 फरवरी को या उससे पहले मुंबई में एनआईए की अदालत में पेश किया जाए। पुणे पुलिस के अनुसार, यलगार परिषद में ‘‘भड़काऊ ’’ भाषणों के कारण कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर एक जनवरी 2018 को जातीय हिंसा भड़क उठी थी। स्मारक पर हुए सम्मेलन को कथित रूप से माओवादियों का समर्थन हासिल था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.