श्वेता तिवारी और बेटी पलक के LOOK ने लुटी ‘वाहवाही’, गोवा में भाई की शादी कर रही हैं ‘एंजॉय’

0

एन पी न्यूज 24 – टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ अपने भाई की वेडिंग जीभर कर एन्जॉय कर रही है. श्वेता के भाई निधान तिवारी और यास्मीन शेख की वेडिंग सेरेमनी गोवा में आयोजित की गई है. वहां से श्वेता लगातार अपने लुक और फंक्शन की फोटों शेयर कर रही हैं, जिनमें भाई की ख़ुशी श्वेता के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.

हाल ही में श्वेता ने जो फोटो शेयर की हैं, उनमें श्वेता ने बेबी पिंक और बेटी पलक ने पीच कलर का गाउन पहना है. दोनों माँ-बेटी इनमें बेहद ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं. साथ ही दोनों की बॉन्डिंग भी देखने लायक है.

बात करें लुक की तो श्वेता ने डायमंड ईयररिंग्स और ब्रेसलेट से अपने लुक को परफेक्ट बना लिया है. वहीं पलक भी माँ को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. ये फोटों उनके फैंस द्वारा बेहद पसंद की जा रही हैं. साथ ही इनपर कमेंट्स की जैसे बौछार लग गई है.

बता दें कि श्वेता इससे पहले भाई के वेडिंग एल्बम से हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो भी शेयर कर चुकी हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.