नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – नागरिकता संशोधन कानून पर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार हिंसा हो रही है। जिसमें मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच गयी है। जबकि अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस बीच दिल्ली हिंसा मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह हेट स्पीच देने वाले नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अभी सही समय नहीं है। सही वक्त आने पर एफआईआर दर्ज होगी।
According to Delhi Police, all the 106 arrested people are locals and that more arrests will be made on the basis of CCTV footage recovered. Police also said that they have got visuals of outsiders and they are being identified. pic.twitter.com/wmbwQ0vb1Z
— ANI (@ANI) February 27, 2020
आगे उन्होंने कहा कि अभी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान हालात को काबू करने और शांति बहाल करने पर है। साथ ही उन्होंने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अब तक 48 एफआईआर दर्ज हो चुके हैं। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीएन पटेल ने मामले की सुनवाई 4 हफ्तों के लिए टाल दिया। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्तों में मांगा जवाब। अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।