पति के कारण बिग बॉस में नहीं जा सकी खतरों के खिलाडी की ‘यह’ कंटेस्टेंट, पति को है BIG BOSS से नफरत

0

एन पी न्यूज 24 – एक बार फिर टीवी पर एडवेंचर्स शो खतरों के खिलाड़ी की शुरुआत हो गई है. इसमें फेमस मराठी एक्ट्रेस और डांसर अमृता खानविलकर कंटेस्टेंट बनी हैं. वे शो में लगातार अच्छा परफोर्म कर रही हैं.

लेकिन जब उनसे BIG BOSS का हिस्सा न बनने का कारण पूछा गया तो अमृता ने इसका जिम्मेदार  अपने पति को बताया. उनका कहना है कि मुझे ये शो बेहद पसंद है लेकिन मेरे पति को लड़ाई झगड़ा बिलकुल पसंद नहीं. इसलिए मैं शो में नहीं जा सकी. जब वे घर पर नहीं होते तो मैं बिग बॉस देखती हूं और उनके आने से पहले दूसरा चैनल देखने लगती हूं.

 

अमृता ने कहा कि-“मेरे पति उस शो को करने के लिए कभी मंजूरी नहीं देते. हिमांशु बहुत ही अलग तरह के इंसान हैं. वो बहुत क्लियर हैं. उन्हें घर में भी लड़ाई-झगड़ा कतई पसंद नहीं है. फिर टीवी पर वो भी बिग बॉस में NO-NO.”

अमृता का कहना है कि- जिस किसी को खतरों के खिलाडी सही ऑफर होता है, उसे यह जरुर करना चाहिए. क्योंकि लाइफ टाइम एक्सपीरियंस है, जो कि पैसे खर्च करके भी खरीदा नहीं जा सकता.

 

 

View this post on Instagram

💃🏻 #fullfigure @zaraindiaofficial @iamsonalikhare

A post shared by Amruta Khanvilkar (@amrutakhanvilkar) on

Leave A Reply

Your email address will not be published.