वाशिंगटन : एन पी न्यूज 24 – अमेरिका के विस्कोसिन प्रांत में एक कंपनी के परिसर में गोलीबारी के एक मामले में संदिग्ध हमलावर समेत सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गोलीबारी की घटना बुधवार को बियर बनाने की कंपनी मोल्सन कूर्स के मिलवाउकी परिसर में हुई।
मिलवाउकी जर्नल सेंटीनल के अनुसार, कंपनी ने परिसर में अपने कर्मियों को हमलावर की मौजूदगी की सूचना मेल द्वारा दी।
मिलवाउकी पुलिस विभाग ने कई ट्वीट्स कर कहा कि वह इस संवेदनशील मामले की जांच कर रहा है और लोगों को क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह कर रहा है।