टिड्डियों के उपद्रव पर पुणे यूनिवर्सिटी में व्याख्यान

0
पुणे : एन पी न्यूज 24 – सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे के विधि विभाग की ओर से आयोजित नेशनल सेमिनार में बाड़मेर के प्रीतम सिंह भुरटिया ने नेशनल सेमिनार लॉ एण्ड जस्टिस इन ए ग्लोबलाइज्ड मल्टीडायमेंशनल पर्सपैक्टिव में भारत में टिड्डी हमले पर व्याख्यान देते हुए टिड्डी हो रहे पर्यावरण, वनस्पति और अर्थव्यवस्था को नुकसान पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने बीते दिनों बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र में टिड्डी हमले के प्रभाव को बताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कानूनन इसकी सुरक्षा के लिए प्रावधान की मांग की। इसके साथ ही भारत सहित अन्य देशों को भी इसे अंतर्राष्ट्रीय आपदा मानते हुए सुरक्षा की पूर्व तैयारियों की पैरवी की। व्याख्यान में मुम्बई नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. डाॅ. दिलीप ओके, अम्बेडकर नेशनल लॉ युनिवर्सिटी सोनीपत हरियाणा के उपकुलपति प्रो. विनय कपूर, पूणे युनिवर्सिटी के प्रो प्रदीप, आंध्रा युनिवर्सिटी के प्रो राजेन्द्र प्रसाद, तमिलनाडु युनिवर्सिटी डाॅ. टी एस एन शास्त्री एवं प्रो. लक्ष्मीनाथ ने शिरकत की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.