भाजपा को भविष्य में आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी : अजित पवार

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – “हमारी सरकार को आए दो ही महीने हुए हैं. हमें थोड़े समय की जरूरत है। लेकिन कुछ लोग बहुत जल्दबाज़ी में हैं.” इसके बाद उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने आगे कहा कि, “महाविकास गठबंधन सरकार राज्य की जनता के हितों को अपनी नजरों के सामने रखकर  काम कर रही है. आगामी कुछ दिनों में भाजपा को भविष्य में आंदोलन नहीं करना पड़ेगा।

बजट सत्र : विपक्ष का फिर से प्रदर्शन

राज्य विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज के कामकाज के लिए विधान भवन जाने से पहले अजीत पवार ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी के लिए भाजपा द्वारा कल किए गए आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. अजीत पवार ने कहा कि, “विरोधी पक्ष में रहते हुए आंदोलन करना पड़ता है. लोकतंत्र में सभी को यह अधिकार है। हम भी इसे मानते हैं। जब हम विपक्ष में थे तब हम भी विधान सभा की सीढ़ियों पर बैठते थे। हमें भी आंदोलन और नारेबाजी करनी पड़ी. कल भाजपा के लोगों को देखने के बाद हमारे पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई.” उन्होंने आगे जानकारी दी कि “ऋण माफी योजना शुरू कर दी गई है। आगामी दो से तीन महीने में कर्जमाफी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.