अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल में गिरफ्तार, आज भारत लाया जाएगा ? 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – रॉ और कर्नाटक पुलिस के प्रयास के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को पश्चिम अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार कर लिया गया है. फ़िलहाल रॉ के अधिकारी और कर्नाटक पुलिस सेनेगल में मौजूद है. ये अधिकारी उसके प्रत्यार्पण की तैयारी कर रहे है. रवि पुजारी पर महाराष्ट्र और कर्नाटक में करीब 98 मामले दर्ज है. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी एंटोनी फर्नार्डिस के नाम से पासपोर्ट तैयार करके सेनेगल में रह रहा था. यह पासपोर्ट 10 जुलाई 2013 में जारी किया गया था. यह 8 जुलाई 2023 तक वैध है. पिछले वर्ष जून में सेनेगल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रवि पुजारी फरार हो गया था.

भारतीय जांच एजेंसियों के इनपुट पर रवि पुजारी को 21 जनवरी 2019 को सेनेगल में  गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था.  लेकिन वह सेनेगल में ही रह रहा था. भारतीय एजेंसिया उस पर लगातार नज़र रख रही थी।  रवि पुजारी ने बॉलीवुड स्टार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को धमकी दी थी।  उसके खिलाफ कर्नाटक और महाराष्ट्र में करीब 98 मामले दर्ज है. कर्नाटक  पुलिस ने लगातार उस पर नज़र बनाई हुई थी. इस तरह एक बार फिर से उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है. रवि पुजारी को भारत लाने की तैयारी की जा रही है. भारत आने के बाद वह कर्नाटक  पुलिस की कस्टडी में रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.