छुट्टी में मामा के गांव गए दो बालक मित्रों का दर्दनाक अंत ! 

0

नांदेड़ : एन पी न्यूज 24 – मौत कहां और कब होगी, यह कोई नहीं जानता है. छुट्टी का आनंद उठाने मामा के गांव गई दो बालक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.पुल  के काम के लिए खोदे गए खड्ढे में गिरकर डूबने से दो बालको की मौत हो गई. मुखेड तालुका के जांब गांव के पास यह घटना घटी.

जांब गांव के पास सड़क का काम चल रहा है. सड़क के किनारे पुल के लिए बड़ा खड्ढा खोदा गया है।  यह दोनों बालक खेत की तरफ जा रहे थे तभी एक का पांव फिसलने से वह खड्ढे में गिर गया. उसे बचाने में दूसरा बालक भी खड्ढे में गिर गया। इस घटना में 12 वर्षीय माधव सागर और ज्ञानेश्वर पुरगुलवाड की खड्ढे के पानी में  डूबने से मौत हो गई.

ये दोनों बालक स्कूल की छुट्टी में अपने दादा के पास जांब गांव आये थे।  इन दोनों की छुट्टी अच्छे से बीत रही थी. लेकिन खेलते खेलते ये दोनों बच्चे खेत की तरफ निकल गए थे और खड्ढे में गिरने से मौत हो गई. दोनों बालको की मौत से जांब गांव में मातम पसर गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.