मुंबई क्राइम ब्रांच ने फेमस फिल्म निर्माता को पहनाई हथकड़ी

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक फेमस फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. बॉलीवुड में फेमस होने का फायदा उठाते हुए करोड़ो रुपए का फाइनेंस उपलब्ध कराने की बात कहकर फिल्म निर्माता ने 8 से 10 लोगों के साथ करोड़ो रुपए की ठगी की है. खास बात यह है कि ठगी से आये पैसे से यह फिल्म निर्माता फिल्म बना रहा है.भड़ास, ओवर टाइम, लव फिर कभी, रण बंका, सस्पेंस और साक्षी जैसी फिल्मे ये निर्माता बना चुका है. ये साड़ी फिल्मे फ्लॉप रही. लेकिन इस फिल्म निर्माता अजय यादव ने बॉलीवुड में एक अलग छाप छोड़ी है. खास कर नए कलाकारों को काम देने वाले निर्माता के रूप में अजय यादव ने अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन इसके विपरीत अजय यादव की पहचान एक और वजह से थी. वह थी ठगी करने वाले फिल्म निर्माता के तौर पर.

बड़ा आर्थिक निवेश कर सकता हूं, मेरा एक एंग्लो फाइनेंस एंटरप्राइजेज कंपनी है. ये कहकर वह 8 से 10 लोगों के साथ  करोड़ो रुपए की ठगी की. उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साईनाथ स्पिरिट कंपनी को 200 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद चाहिए थी. यह जेकरि अजय यादव को मिली। उसे लालच दिया कि वह इस कंपनी को आर्थिक मदद कर सकता है।  कहा कि मैं ब्याज और कम समय में आपको 200 करोड़ रुपए दे सकता हूं।  इसके लिए आपको 15 लाख रुपए देने होंगे। यादव 2011 से बॉलीवुड में सक्रीय है. इस दौरान वह कई बड़े निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री और फाइनेंस कंपनी से नजदीकी बनाई।  इन में से बहुत के साथ अजय दवारा ठगी करने का शक पुलिस को है. अब पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों से सामने आने की अपील की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.