मुंबई : 26/11 के आतंकी हमले में मिले थे 10 फ़र्ज़ी आईडी कार्ड, सब पर लिखा था हिंदू नाम, उज्जवल निकम का बड़ा खुलासा 

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले के केस की कोर्ट में पैरवी करने वाले विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हमने कोर्ट में 10 आईडी पेश किये थे जो फर्जी थे. उनमे एक कसाब और अन्य 9 आरोपियों के थे. आईडी कार्ड पर हिंदू नाम लिखे थे.उन्होंने बताया कि कसाब ने कहा था कि जिसने उसे सैन्य ट्रेनिंग दी थी उन्होंने बताया कि 10 फ़र्ज़ी आईडी दिए जाएंगे। उसने बताया था कि फ़र्ज़ी आईडी का इस्तेमाल पुलिस को  बहकाने के लिए किया गया और हमने इसे साबित भी किया।

गौरतलब है कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में 10 में से 9 आतंकी मारे गए थे. कसाब को पुलिस ने जिंदा पकड़ा था. उसने कई सनसनीखेज खुलासे किये थे. हमले के बाद साजिश का शक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर गया था.
निकम का यह बयान पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के उस दावे के बाद आया है जिसमे कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा  मुंबई में हुए आतंकी हमले को हिंदू आतंक साबित करने और पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को बेंगलुरु के समीर चौधरी के रूप में मारने के लिए प्रोजेक्ट करने की योजना बनाई थी.

पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने सोमवार को अपनी आत्मकथा  Let Me Say It Now में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में खुद की ओर से की गई जांच का जिक्र किया है.पूर्व पुलिस कमिश्नर ने लिखा है, यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता तो कसाब समीर चौधरी के रूप में मारा जाता और मीडिया की ओर से इस हमले के लिए हिंदू आतंकवादियों को दोषी ठहराया जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.