मुंबई : एन पी न्यूज 24 – माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 का अपग्रेड 190 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले हफ्ते विंडोज़ 10 के लिए नया अपटेड पेश किया है। एक दिन बाद ही यानि की 11 फरवरी को माइक्रोसॉफ्ट पैच ट्यूसडे प्रोग्राम के हिस्से के तहत लाखों विंडोज़ 10 यूज़र्स को KB4532693 अपडेट का नोटिफिकेशन भेजा गया, लेकिन इसे अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद यूज़र्स को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

खबरों के मुताबिक, इस अपडेट से कई यूज़र्स के विंडोज़ अकाउंट अपने आप डिलीट हो गए। इतना ही नहीं ओरिजिनल अकाउंट के जगह टेम्पररी अकाउंट एक्टिवेट हो रहा है। यानी कि इससे बिना किसी वॉर्निंग के यूज़र का सारा डेटा, ऐप्स डिलीट हो रही हैं। हालांकि इस अपडेट को uninstall करके, कंप्युटर/लैपटॉप को कई बार रिस्टार्ट करने पर कुछ यूज़र्स का असली अकाउंट रिस्टोर हो रहा है, लेकिन ये तरीका हर यूज़र पर काम नहीं कर रहा है।

इधर माइक्रोसॉफ्ट ने उनकी तरफ से बड़ी गलती होने की बात मानी है। इसके अलावा बताया है कि उनके इंजिनयर्स इस दिक्कत का हल निकालने पर काम कर रहे हैं। विंडोज़ 10 अपडेट में आई ऐसी गड़बड़ी के बाद यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर की है। एक यूज़र ने लिखा है कि ‘लेटेस्ट अपडेट के लिए शुक्रिया माइक्रोसॉफ्ट, जिसने मेरे सिस्टम से सारी सेटिंग डिलीट कर दी है। मेरे हर प्रोग्राम की जानकारी और सेटिंग भी डिलीट हो गई है। इसके साथ ही कीबोर्ड सेटिंग, भाषा, स्क्रीन रेजोलूशन भी गायब हो गए हैं।