दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 रिकॉर्ड किया गया। यह जानकारी केंद्र संचालित सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्ट एंड रिसर्च (सफर) ने दी। क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 10 और पीएम 2.5 की संख्यां क्रमश: 228 और 112 मापी गई। वायु प्रदूषण के लिहाज से यह स्थिति ‘खराब’ श्रेणी में है।

हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भविष्यवाणी के अनुसार बुधवार को गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना है, ऐसे में वायु गुणवत्ता का स्तर गिर सकता है।

सफर के अनुसार, “पश्चिमी विक्षोभ, उत्तरी-पश्चिमी भारतीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे वायु गति में तेजी आ सकती है। एक्यूआई 20 फरवरी तक खराब श्रेणी के निचले स्तर पर जा सकता है। वहीं 21 फरवरी तक वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।”

सफर ने अस्थमा से पीड़ित लोगों को दवा अपने साथ रखने की सलाह दी है।

आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग क्षेत्र का तापमान सुबह 8.30 बजे 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.