कमल नाथ मिले सोनिया गांधी से, ‘वचनपत्र’ पर चर्चा की

0

 नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वचनपत्र (घोषणापत्र) को लागू किए जाने पर कई नेताओं द्वारा सवाल खड़े किए जाने के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

कमल नाथ ने कहा, “मैंने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की है और चर्चा की है कि राज्य में सरकार वचनपत्र के वादों को पूरा करने में कितनी सक्षम है।”

पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में पार्टी के गंभीरता न दिखाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस कोई वादा करती है, तो वह उसे पूरा करे। अन्यथा, हम सड़कों पर उतर आएंगे।”

कमल नाथ ने इस बात से इनकार किया कि बैठक राज्यसभा चुनाव या राज्य मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।

राज्य कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मांग की है कि पार्टी को अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को निभाना चाहिए। राज्यमंत्री गोविंद सिंह ने हाल ही में एक सार्वजनिक समारोह में कहा कि धन की कमी की वजह से कुछ वादे पूरे नहीं हो पाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.