ISI कश्मीर में ‘पुलवामा-2’ हमला करने की रच रहा ‘साजिश’, सेना हाई अलर्ट पर  

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सेना की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI कथित तौर पर जम्मू-कश्मीर में ‘पुलवामा’  जैसे हमले को अंजाम देने की साजिश रच रही है। इसके लिए ISI ने कुछ चुनिंदा आतंकवादियों को एकजुट करके एक आतंकवादी समूह बनाया है। इसके नेतृत्व की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद को सौंपी गई है। इस संघठन का नाम ‘ग़ज़नवी फ़ोर्स’ रखा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, जैश, लश्कर और अंसार गजवत-उल-हिंद द्वारा यह आतंकवादी समूह गठित किया गया है. इनकी योजना कश्मीर में भारतीय सुरक्षा गार्डों पर ‘IED’  विस्फोटकों से हमला करने की है। इसकी  सूचना मिलने के बाद, भारतीय सेना द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

गौरतलब है कि, पिछले साल  इस महीने की 14 तारीख को, पुलवामा स्थित CRPF बेस पर आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसकी जांच के बाद, भारत ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर अहमद खान व उसके 4 साथियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इन चारों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा देश में आतंकवादी गतिविधियां करने का आरोप लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.