नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के तीसरे चक्र की गिनती होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया 1,427 वोटों से पीछे चल रहे हैं। सिसोदिया अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी से पीछे चल रहे हैं।
मनीष सिसोदिया को जहां 13,844 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं नेगी को 15,271 वोट प्राप्त हुए हैं।