महबूबा मुफ्ती की बेटी का खुलासा – मां को रोटी के अंदर मैसेज छिपा कर भेजी थी

0

श्रीनगर : एन पी न्यूज 24 – जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती 2019 के अगस्त से हिरासत में है. उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती उनका ट्विटर एकाउंट चला रही है. उन्होंने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि आखिर कैस हिरासत के दौरान अपनी मां को मैसेज भेजी थी.

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर राज्य का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था और फिर 20 सितंबर से उनकी बेटी इल्तिजा उनका ट्विटर एकाउंट चला रही है.

उन्होंने अपनी मां द्वारा हिरासत में बिताए गए छह महीनों के बारे में लिखा, मैं वह सप्ताह कभी नहीं भूल सकती, जब उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. मैं अगले कुछ दिन बेहद परेशान रही, इसके बाद मुझे वह चिट्ठी टिफिन बॉक्स के भीतर मिली, जिसमें उनके लिए घर से खाना भेजा जाता था. चिट्ठी को रोटी में लपेट कर उनके पास भेजा जाता था.

ठीक छह महीने पहले, मैं बेबसी के साथ देखती रही जब अधिकारी मेरी मां को लेकर गए. दिन हफ्तों में बदले और हफ्ते महीनों में. कश्मीर में अब तक राजनीतिक नेता अवैध हिरासत में है. यह एक बुरे सपने जैसा है.  उन्होंने कहा कि भारत के विचार पर हमला हो रहा है और दौरान चुप रहना आपराधिक सहभागिता है. संकट के आर्थिक और मानसिक असर ने जम्मू-कश्मीर को कमजोर कर दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.